जोधपुर : मिर्चीबड़े में छिपकली डाल दुकानदार को ब्लैकमेल करने की कोशिश, मांगे 20 हजार रुपए

By: Ankur Fri, 13 Aug 2021 10:45:11

जोधपुर : मिर्चीबड़े में छिपकली डाल दुकानदार को ब्लैकमेल करने की कोशिश, मांगे 20 हजार रुपए

जोधपुर शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां दो युवकों ने झूठा वीडियो बनाकर मिर्चीबड़े में छिपकली डाल दुकानदार को ब्लैकमेल करने की कोशिश की और 20 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद महामंदिर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया। जैसे ही यह वीडियो दुकानदार तक पहुंचा तो वह थाने गया और बावड़ी गांव निवासी उमाराम छाबा के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि वह व्यक्ति कुछ दिनों पहले दुकान पर आया था। उसने मिर्चीबड़े में से छिपकली निकलने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी दी।

दुकान संचालक अभि परिहार का कहना है कि हमारे यहां मिर्चीबड़ा बनाने का प्रोसेस एकदम साफ सुथरा है। मिर्चीबड़ा बनाने का मसाला तीन-चार हाथ से होकर निकलता है। आलू को बहुत अच्छी तरह से मैश किया जाता है। इसके बाद अन्य व्यक्ति दूसरे मसाले मिलाता है। तीसरा आदमी इसको हाथ से अच्छी तरह से आपस में मिक्स करता है। ऐसे में यदि छिपकली पहले से मसाले में मिली होती तो वह भी पूरी तरह से मैश हो चुकी होती। जबकि वीडियो में छिपकली एकदम सही सलामत नजर आ रही है।

दुकानदार का कहना है कि उमाराम छाबा जिस समय दुकान में आया, वह शराब पिए हुए था। उसने मुझे ब्लैकमेल किया और 20 हजार रुपए मांगे। जब मैंने रुपए देने से मना कर दिया तो उसने यह झूठा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। थाना अधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि दुकान मालिक की ओर से रिपोर्ट दी गई है कि युवक ने मिर्चीबड़े में छिपकली डाल 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली: कोविड-19 गाइडलाइन का पालन न करने पर सरोजिनी नगर मार्केट में 46 दुकानें दो दिन के लिए बंद

# बाड़मेर : बकरियां चराने गई नाबालिग का किडनैप कर किया रेप, जान से मारने की भी कोशिश

# अफगानिस्तान: कंधार पर भी तालिबान का कब्जा, भारत ने अपने लोगों से कहा- उड़ानें बंद होने से पहले वतन लौटें

# एक बार फिर शर्मसार हुई राजधानी जयपुर, घर में घुसकर 14 साल की किशोरी को उठाया और किया गैंगरेप

# महाराष्‍ट्र: मुंबई में Delta+ variant से पहली मौत, संपर्क में आए 6 में से 2 लोग भी संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com